News

उड़ीसा के नव निर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चारण माझी जी के साथ स्नेह मुलाकात Meeting with New CM of Odisha

ब्रह्माकुमारीज  बसंत विहार  दिल्ली के सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी  बीके क्षीरा दीदी जी ने उड़ीसा के नवनिर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चारण माझी जी से कल शाम को स्नेह मुलाकात की और उनके साथ बाबा का संदेश साझा कर उन्हें ईश्वरीय सौगात दी। साथ में बीके विकास भाई मौजूद रहे।