ब्रह्माकुमारीज बसंत विहार दिल्ली के सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीके क्षीरा दीदी जी ने उड़ीसा के नवनिर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चारण माझी जी से कल शाम को स्नेह मुलाकात की और उनके साथ बाबा का संदेश साझा कर उन्हें ईश्वरीय सौगात दी। साथ में बीके विकास भाई मौजूद रहे।
उड़ीसा के नव निर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चारण माझी जी के साथ स्नेह मुलाकात Meeting with New CM of Odisha
